Darbhanga News: संवाददाता ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (LNMU) के नवनियुक्त परीक्षा नियंत्रक प्रो. इंसान अली और उप-परीक्षा नियंत्रक डॉ. विपुल स्नेही का मंगलवार को मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) ने सम्मान किया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता MSU के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी ने की।
मिथिला की परंपरा के अनुसार दोनों पदाधिकारियों को पाग और चादर पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान MSU के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें रचना विभा झा, आदर्श राय, पिटूं यादव और अमित मिश्रा शामिल थे।
MSU के विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना ने कहा कि संगठन के इतिहास में यह अवसर ख़ास है। उन्होंने बताया कि, “प्रो. इंसान अली सर ने वर्षों तक उप-परीक्षा नियंत्रक रहते हुए छात्रों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया है। उनकी कार्यशैली हमेशा अनुकरणीय रही है। हमें विश्वास है कि वे नए दायित्व में भी पूरी निष्ठा से काम करेंगे।”
Also read: Jharkhand Cabinet: झारखंड कैबिनेट की बैठक खत्म, कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर
संगठन के अध्यक्ष अनीश चौधरी ने उम्मीद जताई कि नए परीक्षा नियंत्रक और उप-परीक्षा नियंत्रक विश्वविद्यालय में- लंबित पाठ्यक्रमों को नियमित करेंगे, समय पर परीक्षा और परिणाम प्रकाशित कराएंगे, शैक्षणिक कैलेंडर का पालन सुनिश्चित करेंगे, तथा छात्रों की रिज़ल्ट संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान करेंगे।
MSU ने कहा कि पिछले एक दशक से संगठन विश्वविद्यालय सुधार और बदलाव की लड़ाई लड़ रहा है। सत्र नियमित करना और छात्र संघ चुनाव कराना हमेशा से उनकी प्रमुख मांगों में शामिल रहा है।
संगठन ने दोनों पदाधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे छात्रों और संगठन की मांगों को प्राथमिकता देंगे और संगठन की विश्वविद्यालय को नई दिशा देंगे। अंत में, MSU ने दोनों को सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी।