Darbhanga News: मिथिला स्टूडेंट यूनियन बेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष गौतम झा के नेतृत्व में आज बहेड़ा कॉलेज परिसर में कॉलेज इकाई की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में कॉलेज की शैक्षणिक दुर्दशा, बुनियादी सुविधाओं की कमी और प्रशासनिक लापरवाही पर गहरी चिंता व्यक्त की गयी. प्रखंड अध्यक्ष गौतम झा ने कहा, “यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने बड़े और पुराने कॉलेज में नियमित कक्षाएं नहीं चल रही हैं. यह कॉलेज केवल डिग्री वितरण का केंद्र बनकर रह गया है.”
बहेड़ा कॉलेज में व्याप्त कुव्यवस्था व भ्रष्टाचार को समाप्त करना हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने आगे कहा कि नियमित पढ़ाई के लिए कॉलेज में बुनियादी सुविधाएं जैसे स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ शौचालय, कक्षाओं की साफ-सफाई और पर्याप्त शिक्षकों की नियुक्ति जरूरी है.
नगर सचिव नीतीश वत्स एवं प्रशांत मिश्रा ने कॉलेज प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि 16 अगस्त तक कॉलेज में 75 प्रतिशत छात्र उपस्थिति एवं नियमित वर्ग संचालन सुनिश्चित नहीं किया गया तो संगठन 19 अगस्त को कॉलेज परिसर में उग्र आंदोलन करेगा. बैठक में कॉलेज अध्यक्ष घनश्याम झा, प्रभारी लक्ष्मण झा, उपाध्यक्ष शादाब हाशमी, आदित्य शास्त्री, शिवम कुमार, गौरव कुमार, शाद राहा समेत दर्जनों छात्र मौजूद थे और सभी ने एकजुट होकर कॉलेज की स्थिति में सुधार की मांग की.
Also Read: Darbhanga News: तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने का दिया आशीर्वाद