Darbhanga News: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय स्नातक पार्ट-2 परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया में छात्रों को लगातार तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस गंभीर मुद्दे को लेकर आज मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) यूनिवर्सिटी की टीम ने परीक्षा नियंत्रण से मुलाकात की और समस्या के समाधान की मांग की.
विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी ने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के छात्रों को स्नातक पार्ट-2 के परीक्षा फॉर्म भरने में बार-बार तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. फॉर्म जमा न होने, पेमेंट में गड़बड़ी और बार-बार पोर्टल डाउन होने जैसी गंभीर समस्याओं से छात्र मानसिक तनाव में हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन को साफ तौर पर चेतावनी दी गई है कि अगर 24 घंटे के अंदर परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही दिक्कतों का समाधान नहीं किया गया.
Also Read: Katihar News: कटिहार में बाढ़ के नाम पर लूट की तैयारी के लिए होती है बैठक- पप्पू यादव
तो MSU बाध्य होकर आंदोलनात्मक कदम उठाएगा छात्रों के अधिकार की लड़ाई में MSU उनके साथ खड़ा है विश्वविद्यालय सचिव शिवम प्रताप सिंह ने कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ कोई समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा और छात्रों की समस्याओं का तुरंत समाधान करना विश्वविद्यालय की जिम्मेदारी है. मिथिला स्टूडेंट यूनियन सदैव छात्रों की समस्याओं के समाधान हेतु तत्पर रही है और छात्रों की आवाज़ बनकर विश्वविद्यालय प्रशासन को जिम्मेदारी का एहसास कराती रहेगी।