Darbhanga – मिथिला स्टूडेंट यूनियन (Mithila Student Union) की ओर से गुरुवार को सीएम साइंस कॉलेज (CM Science College) में सदस्यता अभियान चलाया गया. विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी और सीएम साइंस कॉलेज (CM Science College) के कॉलेज प्रभारी प्रतीक सत्संगी के नेतृत्व में चलाये गये सदस्यता अभियान में कई छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और दर्जनों छात्र-छात्रा को संगठन से जोड़ा गया.
विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना (Aman Saxena) ने यह जानकारी दी है. कहा कि छात्र-छात्राओं के एनएसपी फॉर्म पर 75 प्रतिशत वर्ग उपस्थिति दर्ज करने के बाद प्रशासक द्वारा हस्ताक्षर नहीं किये जाने के विरोध में सोमवार को कॉलेज में आंदोलन किया जायेगा. अभियान में रवि कुमार, शाश्वत झा, मयंक झा, राहुल, सुधांशु, अमन मिश्रा, मुकेश साह, राखी, रिमझिम कुमारी, संतोषी आदि ने संगठन की सदस्यता ली.
Also Read – Motihari में एक इकट्ठे ज़मीन को लेकर बूढ़ी माँ की पीट- पीट कर हत्या