Darbhanga News: मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) ने शनिवार को दरभंगा शहर स्थित एम. एस. टी. एम कॉलेज परिसर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। विश्वविद्यालय आज मुख्यमंत्री की अगुआई में हुए इस सम्मेलन में विभिन्न कॉलेजों से आए छात्र प्रतिनिधि शामिल हुए कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्याभूषण राय, प्रदेश अध्यक्ष गोपाल चौधरी, विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना और छात्रा नेत्री रचना विभा झा मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्याभूषण राय ने संगठन का पीछा करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के बाद प्रत्येक कॉलेज में छात्र अदालत सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक छात्र को संगठन से जुड़ा जा सकती है।
प्रदेश अध्यक्ष गोपाल चौधरी ने कहा कि आगामी छात्र संघ चुनाव को ध्यान में रखते हुए कॉलेज स्तर पर संन्यास छात्र सम्मेलन पर आंदोलन और तेज किया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि वरिष्ठ सदस्य हर स्तर पर संगठन का साथ देंगे।
विश्वविद्यालय संयोजक अमन सक्सेना ने कहा कि संगठन विश्वविद्यालय प्रशासन पर लगातार दबाव बना रहा है ताकि किसी भी हाल में नवंबर तक छात्र संघ चुनाव सम्पन्न हो सके। यह छात्रों का लोकतांत्रिक अधिकार है, जिसे साजिश के तहत बंद करने की कोशिश की जा रही है। युवाओं को अपने अधिकार के लिए सजग होना होगा। उन्होंने अपील की कि सभी कॉलेजों में बड़े स्तर पर टीम निर्माण कर कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक मज़बूत आंदोलन किया जाए।
Also Read: Chatra Crime News: प्यार का खौफनाक अंजाम, प्रेमिका ने प्रेमी को चाकू से किया हमला
महिला नेत्री सूचना विभाजन ने छात्राओं से आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाने का आवाहन किया। उन्होने कहा कि राजनीति और सामाजिक बदलाव में छात्राओं की बराबर की भागीदारी ज़रूरी है। सम्मेलन में छात्राओं की अलग टीम बनाकर नेतृत्व को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
विश्वविद्यालय अध्यक्ष अनीश चौधरी ने कहा कि संगठन पिछले 10 वर्षों से मिथिला विश्वविद्यालय में बदलाव के लिए संघर्ष कर रहा है। सत्र नियमित करना, छात्र संघ चुनाव, विभिन्न कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई शुरू कराना और कॉलेजों में मूलभूत सुविधाओं को लेकर संगठन लगातार आंदोलन करता आया है। यह क्रम आगे भी जारी रहेगा।
इस सम्मेलन के दौरान इंद्र श्रीवास्तव, रिमझिम कुमारी, मुस्कान कुमारी, नूरसमा खातून, तुलसी कुमारी, खुशबू, साहिबा खातून, रूबी कर्ण, कोमल प्रिया, अफसरी परवीन, फातिमा फैमी, पिंटू कुमार, प्रतीक सत्संगी, गोपाल भगत, आदर्श रॉय, मुरारी, सत्यम, रजनीश, आनंद कुमार, नदीमुर रहमान, उगनेश्वर कुमार, अभिषेक राज, सुमित, पुरुषोत्तम राय, कुंदन भारती, सूरज ठाकुर समेत कई कॉलेजों के छात्र प्रतिनिधि उपस्थित रहे।