Madhubani: सामाजिक परिवर्तन और युवा नेतृत्व के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले मुदित पाठक को प्रतिष्ठित यूथ आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार हर हक की संस्थापक सुश्री आन्या विग द्वारा प्रदान किया गया।
मुदित पाठक ने बिहार के मधुबनी जिले में गांधी फेलोशिप के तहत दो वर्षों तक स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर स्वास्थ्य प्रणाली को सुदृढ़ करने में अहम भूमिका निभाई। उनके प्रयासों से न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ, बल्कि समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने की दिशा में भी सकारात्मक बदलाव आए।
इस अवसर पर मुदित पाठक ने कहा, “यह पुरस्कार उन सभी लोगों के लिए है, जिन्होंने मेरे साथ मिलकर समाज में बदलाव लाने का कार्य किया। मैं हर हक की टीम और उनके समावेशी दृष्टिकोण के प्रति आभारी हूं, जो न्यायसंगत समाज बनाने के लिए प्रेरित करती है।”
हर हक संगठन का उद्देश्य समाज में महिलाओं और हाशिए पर मौजूद समुदायों को मुख्यधारा में लाना है, और मुदित पाठक का कार्य इस दिशा में प्रेरणादायक है। यह पुरस्कार युवाओं की ताकत और समाज में उनके योगदान को मान्यता देता है।
मुदित पाठक की उपलब्धियाँ यह सिद्ध करती हैं कि सही दिशा में प्रयास करने से समाज में स्थायी और सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। उनके समर्पण और सामाजिक प्रतिबद्धता ने उन्हें एक मिसाल बना दिया है, जिससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी।
सुमित कुमार राउत की रिपोर्ट