Darbhanga News: सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपट्टी में मंत्री जीवेश मिश्रा और उनके सहयोगियों द्वारा यूट्यूबर दिलीप सहनी के साथ कथित मारपीट और धमकी के मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है. वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी आज दिलीप सहनी के घर पहुंचे और मंत्री जीवेश मिश्रा पर सीधा हमला बोला.
सहनी ने मंत्री जीवेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि सवाल उठाना कोई अपराध नहीं है. जो जन प्रतिनिधि होकर जनता का अपमान करता है वह गुंडा है। उन्होंने सीधे तौर पर मंत्री को गुंडा कहा और कहा कि स्थानीय लोगों को चुनाव में इसका बदला लेना चाहिए.
2025 में सरकार बदलने के बाद सबसे पहले, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के सिपाही साहसी और निष्पक्ष पत्रकार दिलीप सहनी को रात में बेरहमी से पीटने और माँ-बहन की गालियां देने वाले सत्ता के नशे में चूर मंत्री जीवेश मिश्रा पर उचित कानूनी कार्रवाही कर जेल में डाला जाएगा!
अन्याय और अत्याचार… pic.twitter.com/QlfJ3RGqHz
— Mukesh Sahani (@sonofmallah) September 17, 2025
मुकेश सहनी ने प्रशासन पर उदासीन रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस संवेदनशीलता नहीं दिखा रही है और अब राजनीतिक और सामाजिक दबाव से ही न्याय मिलेगा. अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.
Also Read: Darbhanga News: अलीनगर प्रखंड में ‘स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार अभियान’ की शुरुआत