GT vs MI Ipl 2025: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 20 रनों से हरा दिया. शुक्रवार (30 मई) को चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik pandya) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनकी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रन बनाए. जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही मुंबई ने क्वालीफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली. अब उसका मुकाबला 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स से होगा. इस मैच में जीतने वाली टीम 3 जून को इसी मैदान पर फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से भिड़ेगी।
मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए. जॉनी बेयरस्टो ने 47 रन और सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए. रोहित और बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 44 गेंदों में 84 रनों की साझेदारी की. हिटमैन ने 50 गेंदों की अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के लगाए. बेयरस्टो ने 22 गेंदों का सामना किया और 4 चौकों के साथ-साथ 3 छक्के भी लगाए. तिलक वर्मा ने 11 गेंदों पर 25 रन और हार्दिक पंड्या ने 9 गेंदों पर 22 रन बनाये. गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और आर साई किशोर ने 2-2 विकेट लिए.
Also Read: Gumla News: पेसा कानून पर सरकार को घेरने के लिए पूर्व राज्यपाल रघुवर दास पहुंचे गुमला
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस क्वालीफायर-2 में पहुंच गई, जहां उसका मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा। वहीं गुजरात टाइटंस टूर्नामेंट से बाहर हो गई. क्वालीफायर-2 मैच 1 जून को अहमदाबाद में खेला जाना है.