Muzaffarpur News: बिहार में मानसून आ चुका है, मुजफ्फरपुर में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. मानसून के आते ही कई इलाकों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ जाता है. ऐसे में सर्पदंश के मामले भी काफी बढ़ जाते हैं। ऐसे में इसे लेकर मुजफ्फरपुर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है. इसको लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग सभी सीएचसी-पीएचसी पर एंटी वेनम इंजेक्शन उपलब्ध करा रहा है. यह बारिश से होने वाली अन्य बीमारियों के लिए भी दवा उपलब्ध करा रहा है।
मुजफ्फरपुर के सेंट्रल स्टोर में पर्याप्त मात्रा में एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन उपलब्ध है, जहां से जिले भर के सरकारी अस्पतालों को दवाएं उपलब्ध करायी जाती हैं. जिला सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल में करीब 250 इंजेक्शन उपलब्ध हैं. इसके अलावा सभी पीएचसी-सीएचसी पर भी इंजेक्शन उपलब्ध है। लोगों को इस बात के लिए भी जागरूक किया जा रहा है कि सांप जैसे जहरीले कीड़ों के काटने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और इधर-उधर न भटकें।
Also Read: Samastipur News: डायन कहकर अधेड़ महिला से मारपीट, मल पिलाने का आरोप