Nalanda Bus Accident: नालंदा में शुक्रवार को यात्रियों से भरी एक मिनी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. मामला चिकसौरा थाना क्षेत्र के चिकसौरा मोड़ के पास का है. इस घटना में एक सवार की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन यात्री घायल हो गये. बस चिकसौरा के पभेड़ी से आ रही थी.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मिनी बस चिकसौरा के पभेड़ी से यात्रियों को लेकर हिलसा बाजार आ रही थी. तभी बस को चिकसौरा मोड़ पर रोक दिया गया और यात्री बस चलने के दौरान ही उसमें चढ़ने लगे.ड्राइवर और खलासी दोनों बस से नीचे उतर गये. तभी अचानक बस आगे बढ़ने लगी और सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई, इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. बस के आगे बढ़ने का कारण हैंड ब्रेक बताया जा रहा है. मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस की मदद से घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वही इस मामले में चिकसौरा थाना अध्यक्ष लक्ष्मी भारती ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और पहचान की कार्रवाई शुरू कर दी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
संजीव कुमार बिट्टु नालंदा