Nalanda News : नालंदा जिले के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर एवं पुलिस अधीक्षक भारत सोनी द्वारा राजगीर अनुमंडल अंतर्गत सिलाव प्रखंड स्थित बड़गांव सूर्यपीठ छठ घाट का निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण आगामी चैती छठ पूजा के मद्देनजर किया गया, जो 3 एवं 4 अप्रैल 2025 को संपन्न होगी। इस अवसर पर छठ घाट पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना है।
जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बड़गांव सूर्यपीठ छठ घाटों पर लाइटिंग, साफ-सफाई, पेयजल, चेंजिंग रूम, अस्थाई शौचालय, क्रियाशील मेकिंग एड्रेस सिस्टम, नियंत्रण कक्ष, श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ टीम, वोट, गोताखोर, बैरिकेडिंग, साइनेज, महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात एवं पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने भीड़ प्रबंधन की तैयारी करने, दुकानों को सुव्यवस्थित करने, श्रद्धालुओं से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली रोकने, तथा चोर, उचक्कों और पॉकेटमारों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि गहरे पानी से सुरक्षा हेतु एनडीआरएफ, वोट और गोताखोरों की तैनाती हर हाल में सुनिश्चित की जाए।
Also Read : Kashmir Pahalgam Terrorists Attack : कश्मीर सीमा पर गोलीबारी, भारत-पाकिस्तान तनाव बढ़ा
इस बड़गांव सूर्यपीठ निरीक्षण कार्यक्रम में अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (पीएचईडी), प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पूजा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे। जिला प्रशासन की यह तैयारियां चैती छठ पूजा को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए की जा रही हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।