Nalanda News :शुक्रवार को दैनिक जनता दरबार में नालन्दा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने 23 लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.
आवेदक द्वारा बताया गया कि मेरी पत्नी नाथाचक प्राथमिक विद्यालय में रसोइया के पद पर कार्यरत थी. मरणोपरांत अनुदान की राशि अभी भी अपर्याप्त है। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित मामले के निष्पादन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालन्दा को निर्देश दिया गया।
रहुई प्रखंड के आवेदक द्वारा बताये गये भूमि सर्वेक्षक से संबंधित मामले पर जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी रहुई एवं थानाध्यक्ष रहुई को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया.
रजवा गांव के आवेदक ने बताया कि उनकी निजी जमीन के कुछ हिस्से पर अवैध कब्जा कर लिया गया है. कृपया उसे जल्द से जल्द रिहा करें। जिलाधिकारी ने संबंधित मामले को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी, हिलसा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, हिलसा को समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया.
आवेदक द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, नालन्दा को निर्देश दिया कि ग्राम मुसेपुर के बसावत टोला में उर्दू प्राथमिक विद्यालय खोले जाने से संबंधित मामले की जांच कर समस्या के समाधान हेतु त्वरित कार्रवाई करें.
अन्य आवेदन भी विभाग से संबंधित हैं उन्हें समस्या निवारण हेलमेट पर मार्गदर्शन की आवश्यकता है।
(संजीव कुमार )बिट्टु नालन्दा