Patna News: खबर बिहार से हैं जहां जनसुराज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह की अध्यक्षता में शेखपुरा हाउस में हुई. इस बैठक में पार्टी नेता प्रशांत किशोर, प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती और मुख्यालय संयोजक नरेंद्र प्रसाद मंडल समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सभी सदस्य और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे.
वही मुख्यालय संयोजक नरेंद्र प्रसाद मंडल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार आज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पहले से प्रस्तावित पांच प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गयी. इनमें मुख्य रूप से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन प्रक्रिया का कार्यक्रम तय किया गया. पार्टी के चुनाव घोषणापत्र को अंतिम रूप देने पर भी चर्चा हुई. इनके अलावा पार्टी द्वारा घोषित पारिवारिक लाभ कार्ड को हर आम आदमी तक पहुंचाने पर भी चर्चा हुई. यह भी बताया गया कि बिहार के लोग क्राउड फंडिंग के जरिए जन सुराज में मदद करने को इच्छुक हैं.
इसके लिए भी चर्चा कर व्यवस्था बनाई गई है। बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि पार्टी ने समाज से जुड़े तीन प्रमुख मुद्दे उठाए, जिस पर पार्टी ने हाल ही में विधानसभा का घेराव कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया था. इस पर कार्रवाई के लिए सरकार पर दबाव बनाने का भी निर्णय लिया गया.
Also Read: Ranchi News: 76वें राज्यव्यापी वन महोत्सव-2025 में सीएम हेमंत हुए शामिल