Nawada Police : नवादा नगर थाना क्षेत्र से जुड़ा मामले में नवादा पुलिस की तत्परता से दो घंटे के अंदर अपहरण के एक मामले का पर्दाफाश हो गया. नवादा पुलिस ने महज दो घंटे के अंदर अपहृत को कन्हाईनगर से बरामद कर लिया और अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया है . उक्त तथ्य की जानकारी देते हुए डीएसपी हुलास कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला के पति का अपहरण कर लिया गया है और अपहरणकर्ता द्वारा 5 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गयी है. जिसके एवज में महिला ने 1 लाख 99 हजार 500 रुपये दे दिए हैं और बाकी रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
जिसके बाद मामला दर्ज कर ह्यूमन इंटेलिजेंस और तकनीकी अनुसंधान की मदद से मामले की जांच करते हुए अपहरणकर्ता को कन्हाई नगर से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपहर्ता की पहचान कन्हाई नगर के अरुण कुमार सिंह के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गयी है.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]