Dhanbad News: स्वरमंगला पब्लिक स्कूल, नगरीकला धनबाद के प्रांगण में आज 36 झारखंड बटालियन NCC धनबाद द्वारा आयोजित वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का भव्य उद्घाटन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ बटालियन के कमान अधिकारी करनल संजय खंडवाल ने किया ।
इस अवसर पर धनबाद झारखंड के कुल छह ज़िलों धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, पाकुड़ एवं साहिबगंज के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों से आए हुए लगभग 500 NCC कैडेट्स (लड़के) भाग ले रहे हैं ।
शिविर का उद्देश्य और लाभ:
उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन के दौरान कर्नल संजय खंडवाल ने शिविर के महत्व और उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वार्षिक प्रशिक्षण शिविर न केवल शारीरिक और मानसिक विकास में सहायक है, बल्कि इससे कैडेट्स को A, B और C सर्टिफ़िकेट प्राप्त करने का भी अवसर मिलेगा। ये प्रमाणपत्र उन्हें सेना, पुलिस, अर्ध सैनिक बलों एवं अन्य सरकारी सेवाओं में चयन के दौरान वर वरीयता और विशेष छूट प्रदान करेंगे।
इसके अतिरिक्त शिविर में शामिल कैडेट्स को आत्म-अनुशासन, शारीरिक फ़िटनेस, नेतृत्व कौशल एवं सामाजिक ज़िम्मेदारी जैसे गुणों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा, जो उनके समग्र व्यक्तित्व विकास में सहायक होगा।
विशेष सत्र और प्रशिक्षण:
शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा विशेषज्ञ प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे जिनमें शामिल हैं:
• सरकारी विशेषज्ञों द्वारा करियर गाइडेंस व सरकारी नौकरी में लाभ की जानकारी
• झारखंड अग्रिशमन विभाग द्वारा बचाव एवं सुरक्षा संबंधी व्यवहारिक प्रशिक्षण
• स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर स्वर मंडला पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कार्यशाला
Also Read: Darbhanga News: कमला नदी के किनारे स्थित बिजली ट्रांसफार्मर जलकर राख, जनजीवन बेहाल
मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ उपस्थिति:
इस उद्घाटन कार्यक्रम में NCC के कई वरिष्ठ अधिकारी व स्कूल प्रबंधन के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। इनमें प्रमुख रूप से—
• कैप्टन राम कुमार सिंह
• पी एच एम विकास
• सुबेदार शाम सिंह
स्वरमंगला पब्लिक स्कूल की ओर से उपस्थित गणमान्य
• डॉ. स्वर मंगला प्रसाद
• डॉ. प्रभा सक्सेना
• ई. महेंद्र प्रसाद
• डॉ. हरदेव प्रसाद
NCC प्रभारीगण एवं शिक्षकगण:
• गोविंद महतो
• जितेंद्र विश्वकर्मा
• किशन महतो
• बीरेंद्र रवानी
• मृत्युंजय मंडल
• विकास कुमार
ये वार्षिक प्रशिक्षण शिविर NCC कैडेट्स के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो न केवल उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए तैयार करता है, बल्कि उनके शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास को भी मज़बूती प्रदान करता है। कर्नल खंडवाल के नेतृत्व में आयोजित शिविर आने वाले दिनों में युवाओं को प्रेरित करने वाला मील का पत्थर सिद्ध हो सकता है।