Darbhanga News: दरभंगा में भारी बारिश के बावजूद रविवार को केवटी विधानसभा के पिंडारूच में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन उत्साह के साथ संपन्न हुआ. बारिश से बचने के लिए लोग अपनी कुर्सियों को छाता बनाकर भीगते हुए अपने नेताओं के भाषण सुनते रहे. सम्मेलन में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल और मंत्री सुमित कुमार सिंह मौजूद थे.
केवटी विधानसभा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए कई काम किये हैं. मुख्यमंत्री को जीविका दीदियों पर पूरा भरोसा है और उन्हें ‘लखटकिया दीदी’ बना दिया गया है. उन्होंने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि राजद और कांग्रेस महिलाओं को 2500 रुपये का झूठा वादा कर लुभा रही है.
केवटी विधानसभा ने भरी हुंकार– बिहार में फिर से एक बार एनडीए सरकार!
बलूआहा मैदान में हुए भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि बिहार में फिर से एनडीए की ही सरकार बनने जा रही है।
मा. प्रदेश अध्यक्ष श्री @DilipJaiswalBJP जी, मा. मंत्री श्री @sumit4chakai जी सहित… pic.twitter.com/EguXlIS8gx
— Dr. Murari Mohan Jha (@jhamurarimohan) September 7, 2025
लेकिन नीतीश कुमार ने सभी महिलाओं के खाते में एक साथ 10 हजार रुपये भेज दिये हैं. बाद में दो-दो लाख रुपये तक भी दिये जायेंगे. विपक्ष हंगामा करता रहा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे चुनाव में किसी बहरूपिए की बातों में न आएं और फिर से एनडीए यानी नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनें. बारिश में भीगते हुए कार्यकर्ताओं, खासकर महिलाओं की भारी उपस्थिति ने सम्मेलन को खास बना दिया.