Samastipur News : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर गांव के पास भीषण आग लगने से करीब एक दर्जन घर जलकर राख हो गये. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन लाखों रुपये की संपत्ति जल गयी.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग अचानक भड़क गई। कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक दर्जन घर जलने लगे. कुछ ही देर में आग की लपटें पीछे स्थित पशुशाला तक पहुंच गईं।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
भागीरथपुर गांव में एक दर्जन मवेशी भी पूरी तरह जलकर राख हो गये. सभी घरों में रखे सामान, गैस सिलेंडर, उपकरण आदि जलकर नष्ट हो गये। घर में रखे अनाज, कपड़े व अन्य जरूरी सामान भी जल गये.इस अग्निकांड में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाने और मथुरापुर थाने की पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग किस कारण लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका।इस बीच कल्याणपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, इस मामले में पीड़ित परिवार ने सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है, ताकि उन्हें हुए भारी नुकसान की भरपाई हो सके.