Bokaro News : बोकारो में सड़क किनारे जिस तरह से खुले में जरूर की दवाइयां (Medicines) फेंक दी गई इससे पता चलता है कि कितना बेपरवाह होकर इस काम को अंजाम दिया गया है लगभग कई ऐसी जरूरत की दवाइयां है जो पैकेट के पैकेट और सिरप की बोतले जो कभी खुली नहीं ढक्कन पैक दवाइयां है।

बोकारो के पिंडरा जोरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फोरलेन किनारे बड़ी मात्रा में फेंकी गई दवाइयां (Medicines) पर एमआरपी सहित कई दवाइयां में बहुत सारी दवाइयां एक्सपायरी हो चुकी है तो वही कई सारी दवाईयां पर एक्सपायरी से कुछ महीने बाकी हैं । जबकि खुले में इस तरह से बड़ी मात्रा में दवाइयां (Medicines) फेक देना अपराध की श्रेणी में आता है जिसको लेकर जिले के डीआई को भी इसकी जानकारी दी गई जानकारी पाते ही डीआई ने तुरंत इसकी जांच करने पहुंच गए और सैंपल लेकर इसकी जांच करने की बात कही ।

आगे उन्होंने कहा इसके बाद इसको डिस्पोज कर दिया जाएगा। जांचों उपरांत जो भी सामने निकल कर आएगा उस पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Also Read : स्वर्गीय Vinod Bihari Mahato की पुण्यतिथि पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन