Neeraj Chopra : भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा अब शादी के बंधन में बंध गए हैं. नीरज ने रविवार (19 जनवरी) को सोशल मीडिया पर शादी की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैन्स को यह खुशखबरी दी है. उन्होंने अपनी पत्नी का नाम भी बताया. नीरज की पत्नी का नाम हिमानी है.
नीरज चोपड़ा की शादी लव मैरिज है या अरेंज मैरिज इसकी जानकारी भी सामने नहीं आ पाई है. उनकी तरफ से इसके बारे में भी नहीं बताया गया है. उन्होंने सिर्फ फैन्स को अपने जीवन की नई पारी की जानकारी दी है. फैन्स उनको शादी की बधाई दे रहे हैं और काफी खुश भी हैं.
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करने के साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जो हमें इस पल के लिए एकसाथ लाया है.’ आखिर में नीरज ने अपना और हिमानी का नाम लिखते हुए बीच में दिल वाली इमोजी भी लगाई.