NEET UG 2025: नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज यानी 14 जून 2025 को NEET UG 2025 का रिज़ल्ट घोषित कर दिया है । परीक्षार्थी अपना स्कोर neet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं । इसे डाउनलोड करने के लिए अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ डाले, फिर डाउनलोड करें ।
इसके साथ ही एजेंसी NTA ने फ़ाइनल Answer key,कटऑफ़ मार्क्स और टॉपरों की लिस्ट 14 June की सुबह ही जारी कर दि है। इस साल क़रीब 22.76 लाख छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था ,जिनमें से 22.09 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए। जिनमें से लगभग 12.36 लाख छात्रों ने क्वालीफाई किया है । जनरल वर्ग के लिए कट ऑफ़ अंक 686-144, OBC/SC/ST वर्ग के लिए कटऑफ 143-113 और PwD के लिए 127 तक गई है ।
इस परीक्षा के दौरान राजस्थान के महेश कुमार ने 99.9999547 पर्सेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की है। जबकि मध्य प्रदेश के उत्कर्ष अवस्थीया ने 99.9999095 पर्सेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंक 2 पर रहे हैं ,और महाराष्ट्र के कृषांग जोशी ने 99.9998189 पर्सेंटाइल प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 3 पर रहे ।
टॉप 100 में कई राज्यों के छात्र शामिल है ,लेकिन सबसे अधिक सफल उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से हैं।वहीं दूसरी तरफ़ बिहार के छात्रों ने इस बार शीर्ष 100 रैंक में जगह नहीं बना पाई , फिर भी राज्य के मुस्कान आनंद ने अपने बेहतरीन प्रयास से बिहार टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है।
उन्हें ऑल इंडिया रैंक 112 प्राप्त हुई है मुस्कान को NEET UG में 99.9949306 परसेंटाइल प्राप्त हुआ है ।इसके अलावा बिहार के सूरज कुमार को भी ऑल इंडिया रैंक 157 हासिल हुई है ,जो राज्य के लिए एक बड़ा सम्मान है । छात्र अपने स्कोर कार्ड और फ़ाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं अब जल्द ही मेडिकल काउंसलिंग प्रक्रिया भी शुरू होगी ,जिसकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.com पर जल्द ही दी जाएगी । NEET UG EXAM का यह परिणाम मेडिकल कॉलेजों में दाख़िले के लिए एक अहम पड़ाव है।




















