Bhagalpur Municipal Corporation: भागलपुर नगर निगम के नये नगर आयुक्त शुभम कुमार ने आज पदभार ग्रहण कर लिया और पदभार ग्रहण करते ही वे एक्टिव मोड में दिखे और शहर की साफ-सफाई को लेकर तुरंत एक्शन लिया. शुभम कुमार के पदभार संभालते ही पूरे नगर निगम में कार्रवाई तेज हो गयी है. शुभम कुमार ने सबसे पहले नगर निगम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की जिसमें शहर की सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया गया.
इसके बाद उन्होंने भागलपुर नगर निगम की मेयर डॉ.वसुंधरा लाल से भी मुलाकात की और शहर को स्वच्छ व व्यवस्थित बनाने पर विस्तृत चर्चा की. शहर के लोगों को अब उम्मीद जगी है. कि नये नगर आयुक्त की नियुक्ति से नगर निगम की कार्यप्रणाली में बदलाव आयेगा और सफाई जैसे अहम मुद्दे पर ठोस कदम उठाये जायेंगे.
Also Read: Ramgarh News: फैज़ अक अहमद मुमताज ने रामगढ़ के 14वें DC के रूप में पदभार ग्रहण किया