Ranchi News: झारखंड की राजधानी रांची को आज एक बड़ी सौग़ात मिली ।केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को रातू रोड फ्लाईओवर (एलिवेटेड कॉरिडोर) का उद्घाटन किया ।इस परियोजना के पूरा होने से रांचीवासियों को ट्रैफ़िक जाम से बड़ी राहत मिलेगी और यातायात सुगम हो जाएगा। गडकरी के राँची पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया ।उन पर फूलों की बारिश की गई ,जिससे केंद्रीय मंत्री भावुक और अभिभूत नज़र आए ।उद्घाटन समारोह में स्थानीय जन प्रतिनिधियों ,भाजपा नेताओं और बड़ी संख्या में आम जनता ने भाग लिया ।
₹560 करोड़ की लागत से बना हैं । फ्लाईओवर रातू रोड फ्लाईओवर का निर्माण क़रीब ₹560 करोड़ की लागत से हुआ है। यह फ़्लाइओवर एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) का एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है ,जिसे विशेष तकनीक से बनाया गया है। इसमें बुलेट प्रूफ़ बैरियर और अत्याधुनिक सेफ़्टी फ़ीचर्स शामिल हैं ।फ़्लाइओवर के चालू होने से 30 मिनट की दूरी अब सिर्फ़ 5 मिनट में तय की जा सकेगी।
Also Read: Shubman Gill Double Century: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक
इस मौक़े पर नितिन गडकरी ने झारखंड के लिए कुल ₹6300 करोड़ ही सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया । इनमें कई नई सड़कों ,बाईपास और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं ,जिनका मक़सद राज्य के अंदर कनेक्टिविटी को मज़बूत करना है।
नितिन गडकरी ने कहा कि झारखंड को देश के अन्य हिस्सों से बेहतर जोड़ने के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध है ।उन्होंने राज्य में ग्रीन हाईवे ,इकोनॉमिक कॉरिडोर ,और स्मार्ट सड़कों की योजना का भी ज़िक्र किया।
रातू रोड फ्लाईओवर के शुरू होने से रांची के रातू रोड, कोकर ,कटारा और कांके क्षेत्रों में लंबे समय से जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी ।यह फ्लाईओवर न केवल यातायात के दबाव को कम करेगा ,बल्कि शहर के विकास को भी गति देगा। यह उद्घाटन झारखंड के लिए विकास की एक नई शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है । जिसे राज्य की राजधानी रांची और आस पास के इलाकों को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा।