Bihar Cabinet Meeting: पटना में नीतीश कैबिनेट बैठक खत्म हो गई हैं मिली जानकारी के अनुसार 36 एजेंडों पर मुहर लगी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सबसे पहले सभी एजेंडों पर चर्चा हुई. इसके तुरंत बाद नीतीश कैबिनेट ने इस पर अपनी मुहर लगा दी. बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बचा है. इसी को देखते हुए नीतीश सरकार ने ये फैसला लिया है.
बैठक में निर्णय लिया गया है कि औरंगाबाद में अनुसूचित जाति जनजाति भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनाया जायेगा. कृषि विभाग के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयों में 712 पदों की स्वीकृति दी गयी है. जबकि कंप्यूटर साइंस के 534 पदों में से कृषि अनुदेशक के 178 पद स्वीकृत किये गये. कृषि विभाग के अंतर्गत कृषि अधीनस्थ सेवा वर्ग पांच पौधा संरक्षण नियमावली 2025 को मंजूरी दे दी गयी है.
नीतीश सरकार ने शारीरिक शिक्षकों का मानदेय 8,000 रुपये से बढ़ाकर 16,000 रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. रसोइया और रात्रि प्रहरी का मानदेय बढ़ाया गया है, जिसे कैबिनेट में मंजूरी दे दी गयी है. बिहार राज विद्यालय शिक्षक नियुक्ति स्थानांतरण सेवा नियमावली को मंजूरी दे दी गयी है.
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 36 एजेंडों पर लगी मुहर।
बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को विस्तृत जानकारी देते डॉ. एस. सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार। @NitishKumar @BiharCabinet… pic.twitter.com/wBpKs7vF2C
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) August 5, 2025
मुंगेर विश्वविद्यालय में 151 शिक्षक अकादमियों के पदों के सृजन की मंजूरी दी गयी है. बिहार शहरी नियोजन योजना नियमावली-2025 को मंजूरी दी गयी. रात्रि प्रहरी का मानदेय भी बढ़ गया है. अब उन्हें 5 हजार की जगह 10 हजार रुपये मिलेंगे.
Also Read: Muzaffarpur News: रेलवे पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 38 मोबाइल फोन बरामद किये