Bihar Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में चल रही नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है. कैबिनेट बैठक में सभी विभागों के मंत्री मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज यानी मंगलवार को हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े 30 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लग गयी है. जिसमें मुंगेर और भागलपुर जिले में गंगा पथ निर्माण और पटना मेट्रो रेल परियोजना से संबंधित निर्णय भी लिये गये हैं. चार डॉक्टरों को बर्खास्त करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक के बाद मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने मीडिया को जानकारी दी.
पटना मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत प्रायोरिटी कॉरिडोर के रखरखाव कार्य के लिए दो वर्ष आठ माह की अवधि के लिए सेवा कर को छोड़कर कुल अनुमानित व्यय 179.37 करोड़ रुपये है जो दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को नामांकन के आधार पर और प्राथमिकता गलियारे के कार्यान्वयन के लिए तीन कार सिंगल ट्रेनसेट किराए पर लेने के लिए दिया जाएगा। अधिग्रहण के लिए 21.154 करोड़ रुपये की मंजूरी देते हुए इसके रखरखाव की जिम्मेदारी नामांकन के आधार पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड को दी गई.
माननीय मुख्यमंत्री श्री @Nitishkumar जी की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 30 एजेंडों पर लगी मुहर। बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को विस्तृत जानकारी देते डॉ. एस. सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार।@BiharCabinet #BiharCabinetDecisions… pic.twitter.com/P9UbRswMNS
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) July 15, 2025
वहीं, कैबिनेट ने बिहार में अगले पांच वर्षों (2025-30) के दौरान एक करोड़ नई नौकरियों/रोजगार सृजन का लक्ष्य निर्धारित करने की मंजूरी के संबंध में भी निर्णय लिया. आपको बता दें कि हाल ही में सीएम नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि अगले पांच साल के दौरान बिहार में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार दिया जाएगा. पूर्णिया जिले में रानीपतरा-पूर्णिया रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग के एवज में 4485.56 लाख रुपये की लागत से आरओबी के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी.
Also Read: अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह की रोमांटिक-धार्मिक भोजपुरी फिल्म रुद्र-शक्ति 18 जुलाई होगी को रिलीज