Patna News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने मास्टरस्ट्रोक खेला है. सीएम नीतीश कुमार ने 11 जुलाई को एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. संकल्प स्थित एक अणे मार्ग से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 1 करोड़ 11 लाख लाभार्थियों के बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के माध्यम से 1227 करोड़ रुपये की राशि ‘खतखत’ हस्तांतरित की गई।
इस बार पहली बार लाभार्थियों को 400 रुपये की जगह 1100 रुपये बढ़ी हुई पेंशन मिली. बिहार सरकार इस मेगा इवेंट को पूरे राज्य में उत्सव की तरह मना रही है, जिसमें 60 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे. लेकिन, यह लाभ कैसे मिलेगा और इसका हकदार कौन है? सीएम नीतीश के साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा मंत्री मदन सहनी और कई अधिकारी मौजूद रहे.
माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने आज 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत राज्य के 1 करोड़ 11 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में डी.बी.टी. के माध्यम से बढ़ी हुई दर से 1227.27 करोड़ रुपए की राशि… pic.twitter.com/mNQIeNJNHR
— IPRD Bihar (@IPRDBihar) July 11, 2025
बिहार सरकार अब पेंशनधारियों के खाते में हर महीने 400 रुपये से बढ़ाकर सीधे 1100 रुपये देगी. इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के एक करोड़ 11 लाख 19 हजार 949 पेंशनधारियों को जून 2025 की पेंशन राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया. कार्यक्रम का आयोजन मुजफ्फरपुर जिले के शहरी एवं विभिन्न प्रखंडों में किया गया. जिसमें जिले के बुजुर्ग, विधवा, दिव्यांग समेत अन्य लोग मौजूद थे.
Also Read: Bihar News: तेज प्रताप यादव के गाड़ी से हटा हरा झंडा, नए अंदाज में महुआ पहुंचे तेजप्रताप
वहीं, मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग और दिव्यांग लोग मौजूद थे. वही नीतीश सरकार ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, बिहार विकलांगता पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजना में राशि उपलब्ध करायी गयी है.













