Darbhanga News: आपातकाल के 50वें साल पूरे होने पर बीजेपी देशभर में जनसभाओं के जरिए कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के काले अध्याय का 50वां साल मना रही है. इसी कड़ी में दरभंगा के अलीनगर विधानसभा के पाली में सेमिनार सह आमसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमें भारत सरकार के गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय शामिल हुए. बैठक से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नित्यानंद राय ने लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला और कहा कि लालू यादव की बेटी मीसा भारती के नाम पर मीसा कानून बनाया गया है.
दरभंगा के पाली घनश्यामपुर में आपातकाल के काले अध्याय के 50 वर्ष पूरे होने पर संगोष्ठी सह जनसभा में सम्मिलित हुआ।
आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का सबसे काला अध्याय था। यह वो दौर था जब संविधान को निलंबित कर दिया गया, नागरिकों के मौलिक अधिकार छीन लिए गए, pic.twitter.com/tsrJI8VF0T
— Nityanand Rai (@nityanandraibjp) June 28, 2025
उन्होंने मीसा भारती से अपील करते हुए कहा कि आपातकाल के खिलाफ जयप्रकाश नारायण के आंदोलन के दौरान सभी ने कांग्रेस को खत्म करने की शपथ ली थी. आज संविधान के हत्यारे लालू यादव कांग्रेस की गोद में बैठ गये.नित्यानंद राय ने लालू यादव की बेटी मीसा को अपनी बहन बताते हुए ना सिर्फ लालू यादव पर बड़ा हमला बोला बल्कि मीसा से उनके पिता लालू यादव को आपातकाल की याद दिलाने को भी कहा. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि आप यह काम जरूर करेंगे.
Also Read: Patna News: प्रदीप निषाद ने किया पटना में विकास वंचित इंसान पार्टी की घोषणा