Darbhanga News: दरभंगा ज़िले के सदर थाना क्षेत्र के दिलावरपुर से रविवार को कुख्यात अपराधी चंदन दास ने दिन दहाड़े पिस्टल लहराकर दहशत फैलाई। ऑटो स्टैंड को लेकर हुए विवाद में उसने स्थानीय लोगों के साथ मारपीट की और फ़रार हो गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक़ दिलावरपुर स्थित रिटायर्ड पुलिस अधिकारी रामचंद्र चौधरी के घर के सामने टेम्पो खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ। चौधरी ने बताया कि दोनार गुमटी से दिलावरपुर मंदिर तक अवैध टैंपो स्टेन बना दिए गए हैं, जहां दर्जनों टेम्पो खड़े रहते हैं। विरोध करने पर टेंपो चालकों ने कुख्यात अपराधी चंदन दास को मौक़े पर बुला लिया।
चंदन दास पहुंचते ही कमर से पिस्टल निकालकर चौधरी को गाली गलोज करने लगा और मारपीट की। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी फ़रार हो गया।
Also Read: Jharkhand News: JTET अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा, 9 साल से परीक्षा नहीं होने पर विधानसभा मार्च
बताया जाता है कि चंदन दास के ख़िलाफ़ कई हत्या के मामले दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है। फ़िलहाल वह ज़मानत पर बाहर हैं। उस पर दोनार चौके स्थित हेरिटेज अस्पताल में बम ब्लास्ट का भी आरोप है जिसके बाद तत्कालीन SSP एम.आर नायक ने उसे गिरफ़्तार कर जेल भेजा था। पुलिस अब वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।