Jharkhand News: खबर झारखंड से हैं जहां कुख्यात गैंगस्टर मयंक सिंह को अजरबैजान से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है. झारखंड की एटीएस टीम शनिवार को उसे लेकर रांची एयरपोर्ट पहुंची. इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें रामगढ़ ले जाया गया.
Also Read: Jharkhand News: JSSC सचिव से मिले जयराम महतो, छात्रों की समस्याओं पर सौंपा ज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार गैंगस्टर मयंक सिंह झारखंड का पहला गैंगस्टर है जिसे विदेश से गिरफ्तार कर प्रत्यर्पित किया गया है. उसका लंबा आपराधिक इतिहास था और वह कई गंभीर मामलों में वांछित था। एटीएस की टीम मयंक को रांची एयरपोर्ट से सीधे रामगढ़ ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. प्रत्यर्पण प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही उसे अदालत में पेश किये जाने की संभावना है.
खबर अपडेट हो रही हैं