गया जिला पुलिस और एसटीएफ ने नक्सली के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जहा 12 साल से फरार कुख्यात नक्सली सुरेश भुइया(Naxalite Suresh Bhuiya) को गिरफ्तार किया गया है। वही लुटुआ जंगल में चलाए गए सर्च अभियान में दो देशी रायफल बरामद किया है। 17 नवंबर को डुमरिया थाने को सूचना मिली थी । वही नक्सली सुरेश भुइया केंदुआटांड़ इलाके में देखा गया है। पुलिस और एसटीएफ की टीम ने इलाके को घेर लिया। सुरेश ने भागने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार कर लिया।
2012 में पुलिस वाहन पर किया था हमला
सुरेश 12 जून 2012 को डुमरिया थाने के बलथरवा गांव में पुलिस वाहन पर हुए बारूदी सुरंग हमले का मास्टरमाइंड था। इस हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए थे। इस मामले में अब तक नौ नक्सलियों को जेल भेजा जा चुका है। सुरेश पर डुमरिया थाना कांड संख्या-35/12 के तहत UApa और कई अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज है। इसी दिन गया पुलिस और सीआरपीएफ की टीम ने लुटुआ थाना क्षेत्र के नागोवार जंगल में तलाशी अभियान चलाया। एरिया डोमिनेशन और डी – मीनिंग के दौरान डीएसएमडी मशीन से संकेत मिलने पर जमीन खोदी गई। वहां प्लास्टिक में लिट्टी दो देशी रायफल बरामद हुई। गया पुलिस लगातार नक्सली प्रभावित इलाकों में अभियान चला रही है। उमरिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एरिया डोमिनेशन डी – मीनिंग और सर्च ऑपरेशन जारी है।
Also read: सामाजिक और पारिवारिक फिल्म “Sothura Khaihe Sasuji” का अनोखा ट्रेलर आउट