Azimabad Express: पूर्व मध्य रेल मंडल, दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक, जयन्त कुमार चौधरी के अनुरोध पत्र पर सांसद नालन्दा कौशलेन्द्र कुमार राजगीर स्टेशन से अहमदाबाद जाने वाली अजीमाबाद एक्सप्रेस को राजगीर स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
यह ट्रेन गुजरात की राजधानी अहमदाबाद को नालन्दा से जोड़ेगी, जिससे पावापुरी, कुंडलपुर नालन्दा विश्वविद्यालय, जैन बौद्ध, सिख हिन्दू मुस्लिम धर्म के धार्मिक तीर्थयात्रियों को लाभ मिलेगा तथा धार्मिक यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों को राजगीर के मनोरम दृश्य का लाभ मिलेगा। यह ट्रेन नालंदा एवं अहमदाबाद की सभ्यता संस्कृति का आदान-प्रदान सुगमता पूर्वक करायेगी। सांसद ने बताया कि नालंदा को विश्व के मानचित्र पर लाने में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने काम किया है इस तरह महानगर से सीधा ट्रेन मार्ग जुड़ जाने से एवं सीधी ट्रेन मिल जाने से यात्रियों को काफी सुविधा मिलता है।
सांसद ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से जो भी कहा है, उसे पूरा कर रही है. विपक्ष के पास अब कोई काम नहीं बचा है, इसलिए वे मनगढ़ंत बातें करते रहते हैं और जनता को गुमराह करते हैं, जिसके कारण जनता ने उन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया है और चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बहुमत देकर बिहार में सरकार बनाएगी।
Also Read: Jharkhand cabinet News: अभी अभी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस बहाली में दिया 5 साल की छूट
जिन्होंने नीतीश कुमार का विकसित बिहार देखा है, वे अब दूसरों के बहकावे में नहीं आयेंगे. पूरे राज्य में एक से बढ़कर एक कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं, जिसका लाभ बिहार की जनता को मिल रहा है. सांसद ने कहा कि नालन्दा प्राचीन काल से ही पूरे विश्व को ज्ञान की रोशनी देता रहा है और आने वाले दिनों में नालन्दा पूरे विश्व में अग्रणी स्थान पर स्थापित होगा।
संजीव कुमार बिट्टु