Jharkhand News: झारखंड में अब छात्रों को 10th और 12th की परीक्षा में शामिल होने के लिए स्थायी खाता संख्या (PAN) की जरूरत होगी. JAC ने इस संबंध में नये निर्देश जारी किये हैं. इसका मकसद फर्जी छात्रों का रजिस्ट्रेशन रोकना और हर बच्चे का सटीक रिकॉर्ड रखना है.
वही सत्र 2025-27 से पंजीकरण और 2026 की 10th और 12th बोर्ड परीक्षाओं के फॉर्म भरने के लिए स्कूलों को अपना यू-डाइस कोड और छात्रों का पैन अनिवार्य रूप से पोर्टल पर दर्ज करना होगा। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने सभी स्कूलों को निर्देश भेजा है.
यह विशेष नंबर सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले प्रत्येक छात्र को दिया जाएगा। इस नंबर की जरूरत स्कूल से जुड़ी हर प्रक्रिया जैसे एडमिशन, ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) बनवाना या किसी सरकारी योजना का लाभ लेने में होगी। इससे छात्रों का पूरा डेटा एक जगह स्टोर हो जाएगा.
अभी तक झारखंड सरकार को यह पता नहीं चल पाता था कि किसी बच्चे ने स्कूल छोड़ने के बाद किसी दूसरे स्कूल में दाखिला लिया या नहीं. लेकिन PEN के लागू होने के बाद छात्रों की पढ़ाई का पूरा रिकॉर्ड ट्रैक करना आसान हो जाएगा. सरकार का मानना है कि इससे न सिर्फ फर्जीवाड़ा रुकेगा, बल्कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी सही बच्चों तक पहुंचेगा. इसका मतलब यह है कि अब हर छात्र के पास एक यूनिक नंबर होगा, जो उसकी शिक्षा से जुड़ी हर जानकारी सुरक्षित रखेगा।