Guru Purnima 2025: खबर बिहार के दरभंगा जिला के लाडा धाम दरभंगा (Lada Dham Darbhanga ) से है, जहां गुरुपूर्णिमा के अवसर पर लादा धाम में गुरु के दर्शन व पूजन के लिए शिष्यों की भीड़ उमड़ पड़ी. शिष्यों ने अपने गुरुओं का पूजन कर आशीर्वाद लिया। वैदिक पंचांग के अनुसार गुरु पूर्णिमा का पर्व आज यानी 10 जुलाई 2025 को मनाया जा रहा है. इस शुभ अवसर पर शिष्य अपने गुरु की पूजा करते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। धार्मिक मान्यता के अनुसार आषाढ़ पूर्णिमा के दिन ही महर्षि वेदव्यास जी का अवतरण हुआ था।
इसलिए हर साल इस दिन गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। यह त्यौहार अपने गुरुओं के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। वही दरभंगा के लाडा धाम में भी धूम धाम से गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जा रहा है। जहां गुरु अपने शिष्य आशीर्वाद दिए ।
इस शुभ अवसर पर लाडा धाम दरभंगा में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष पूजा एवं भंडारे का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने अपने गुरुओं के प्रति श्रद्धा व्यक्त की और उनके मार्गदर्शन में आगे बढ़ने का संकल्प लिया। इस शुभ अवसर पर लाडा धाम में गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और गुरु-शिष्य परंपरा का सुंदर दृश्य देखने को मिला।
Also Read: Rohtas News: रोहतास में बोले सहनी, परेशान करने वाली सरकार को सबक सिखाएगी जनता…