Darbhanga News: दरभंगा में पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर आज दरभंगा में पीएम का जन्मदिन खास अंदाज में मनाया गया. यहां 75 किलो का लड्डू केक काटा गया और पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी गईं. वही दरभंगा में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने शास्त्री चौक स्थित अपने आवास पर 75 किलो का विशाल लड्डू केक काटा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के सामने प्रतीकात्मक रूप से केक परोसा गया और उनकी लंबी उम्र की कामना की गई.
युगपुरुष, नव भारत विश्वकर्मा, विश्वपटल पर ’भारतवर्ष’ के मान-सम्मान को बढ़ाने वाले, यशस्वी प्रधानमंत्री @narendramodi जी के 75वें जन्मदिन पर हमलोगों ने लड्डू वितरण एवं लोगो को भोजन कराकर प्रधानमंत्री जी के दीर्घायु जीवन की कामना की।
इस अवसर पर हमलोगों ने भी एक-दूसरे को लड्डू… pic.twitter.com/N8chZ38FF4
— Sanjay Saraogi (@sanjay_saraogi) September 17, 2025
इस मौके पर पूरे परिसर में ‘नरेंद्र मोदी जुग जुग जियो’ के नारे गूंजते रहे. जन्मदिन समारोह में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और शहर के कई प्रतिष्ठित नेता भी मौजूद थे. सभी ने प्रधानमंत्री के दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।