Patna News : 4 फरवरी की शाम कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान कई दुकानों में तोड़फोड़ की गयी थी.इस घटना के विरोध में बुधवार को नाला रोड बंद रखा गया और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी. जन सूरज सारथी (कुम्हरार विधानसभा) Vandana Kumari ने घटना स्थल का दौरा किया.
वही वंदना कुमारी ने व्यवसायियों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की और कहा कि दुख और संकट की घड़ी में जन सुराज परिवार आप सभी के साथ खड़ा है. प्रशासन ने घटना की संवेदनशीलता को नहीं समझा और लापरवाही बरती. इससे पहले पीड़ित व्यवसायियों ने वंदना कुमारी को क्षतिग्रस्त दुकानें दिखाईं और प्रशासन पर आरोप लगाया कि पूरी घटना प्रशासन की मौजूदगी में हुई.
उनका रवैया पक्षपातपूर्ण है. उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर नाला रोड के दुकानदारों को उचित सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसी घटना दोबारा न हो. नाला रोड बंदी के दौरान प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद- मुर्दाबाद के नारे आक्रोशित लोगों ने लगाए।