Jehanabad News: जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर आज अपनी बिहार परिवर्तन यात्रा के तहत जहानाबाद के मखदुमपुर में बिहार परिवर्तन जनसभा में पहुंचे. स्थानीय गांधी मैदान में जनसभा के बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान प्रशांत किशोर ने सीएजी रिपोर्ट पर बिहार सरकार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी घेरा.
प्रशांत किशोर ने कहा कि सीएजी के मुताबिक पता ही नहीं चलता कि बिहार की गरीबों का 70 हजार करोड़ रुपये कहां खर्च हुआ और किसने लूटा. सरकार चुप है. साथ ही इस 70 हजार करोड़ रुपये में से 17 हजार करोड़ रुपये उस समय के हैं जब तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री थे. इसलिए वे भी कुछ नहीं बोल रहे हैं. राजद, जदयू और भाजपा सब मिल कर लूट रहे हैं. हमाम में सब नंगे हैं. प्रशांत किशोर ने बिहार में चुनाव आयोग की एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा आधार कार्ड को स्वीकार करने का निर्देश दिये जाने के बाद अब लगभग 99.99 प्रतिशत लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाने चाहिए.
इसके बाद भी अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट में आने से छूट गया है तो हम उनसे राजनीतिक दलों और समाज के लोगों से मदद लेने की अपील करते हैं. इस दौरान प्रशांत किशोर ने राजद विधायक भाई वीरेंद्र और पंचायत सचिव के बीच बातचीत के कथित वायरल ऑडियो पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाई वीरेंद्र कट्टा ग्रुप का लीडर है. जब उनकी सरकार थी इसलिए बिहार को कट्टा निर्माण, अपहरण और रंगदारी, जंगल राज राज्य के रूप में जाना जाता था। उनसे सुधार की उम्मीद नहीं की जा सकती. अगर गलती से भी ये लोग जीत कर आये तो वही करेंगे जो पहले किया था.
पीके ने जहानाबाद की जनता से किया बड़ा वादा, कहा- इस बार अपने बच्चों के लिए वोट दें, छठ के बाद बिहार में ही 10-12 हजार रुपये के रोजगार की व्यवस्था की जायेगी. इससे पहले आज प्रशांत किशोर ने जनसभा में जनता से बड़ा वादा किया और कहा कि इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट करें. इस साल बिहार की बदहाली की आखिरी दिवाली और छठ होगी. छठ के बाद जहानाबाद के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की नौकरी के लिए अपना घर-परिवार नहीं छोड़ना पड़ेगा. पूरे बिहार से ऐसे 50 लाख युवाओं को वापस बुलाकर 10-12 हजार रुपये का रोजगार दिया जायेगा. साथ ही दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी.
Also Read: Bihar News: VIP में एंट्री ले सकती है पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह? सियासी हलचल तेज
उन्होंने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं हो जाता तब तक आप अपने 15 साल से कम उम्र के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाएं और उनकी फीस सरकार भरेगी ताकि गरीबों का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके.