Bokaro News: बोकारो में ट्रेन से गिरकर एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति का नाम आकाश कुमार है जो कि बोकारो के राधा गांव और बोकारो रेलवे स्टेशन के बीच सिजुआ पंचायत के सिमलटांड़ में ट्रेन से गिरकर बुरी तरह घायल हो गया है. सिर में चोट लगने और खून बहने के कारण वह फिलहाल बेहोशी की हालत में है और उसे घायल अवस्था में बोकारो सदर अस्पताल लाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.
यह हादसा बोकारो से रांची जाने के दौरान हुआ. घायल शख्स कोलकाता का रहने वाला बताया जा रहा है, हालांकि उसे अभी तक होश नहीं आया है लेकिन उसके आईडी कार्ड से उसकी पहचान हो गई है. बताया जा रहा है जब सिजुआ मुखिया दुर्गा सोरेन को घायल व्यक्ति का पता मिला तो उन्होंने 108 नंबर पर एंबुलेंस को फोन किया और फिर आरपीएफ को इसकी सूचना दी गयी. घायल व्यक्ति को एपीएफ द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घायल शख्स के सिर में गंभीर चोट है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर मौजूद आरपीएफ ने बताया कि वह ट्रेन से गिरकर घायल हो गया था और उसे इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल लाया गया है.
Also Read: Patna Crime News: पटना के अस्पताल में इलाज करा रहे एक शख्स की गोली मारकर हत्या