Saharsa Road Accident : सहरसा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहां सड़क हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह घटना सहरसा (Saharsa) जिले के सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन स्टेट हाइवे की है. बताया जाता है कि तेज रफ्तार ट्रेक्टर ने बाइक सवार दो छात्र को कुचल दिया. जिसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दुसरा छात्र गंभीर रूप से घायल है. घायल की नाजुक स्थिति बनी हुई है जिसका ईलाज जारी है. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतक 8वीं कक्षा का छात्र था जो पुरानी बाजार स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में रहकर पढ़ाई करता था. वहीं परिजनों का यह भी आरोप है कि स्कूल के संचालक छात्र को बाईक देकर किसी काम से भेजा था. और वह सड़क हादसे का शिकार हो गया।
Also Read : Darbhanga Tower पर दुकान के गोदाम में लगी आग, लोगों में अफरातफरी
नालंदा खंडहर एवं Rajgir में पर्यटकों की उमड़ी भीड़
[…] Also Read : Saharsa में सड़क हादसे में एक छात्र की मौत,द… […]