Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो गया है. सदन की कार्यवाही करीब आधे घंटे तक चली. विपक्ष के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और सभी दलों के विधायक पहुंचे थे.
सदन की कार्यवाही खत्म होने के बाद महागठबंधन के सभी बड़े नेताओं ने पहले तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बैठक की और फिर विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव से मुलाकात की. वही मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने स्पीकर से मुलाकात की और कहा कि एसआईआर पर पूरी चर्चा होनी चाहिए. बिहार में विधानसभा चुनाव हैं और विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है. अगर कोई लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश करेगा तो हम चुप बैठने वाले नहीं हैं.
चाहे संसद हो या सड़क, हम हर जगह विरोध प्रदर्शन करेंगे और गरीबों और वंचितों को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे. अगर सरकार कल एसआईआर के मुद्दों पर चर्चा नहीं करती है तो हमारी तरफ से कड़ा संदेश जायेगा.राजद विधायक सतीश दास ने कहा कि बिहार में अपराध बढ़ा है लेकिन हम हर मुद्दे को उठाएंगे. हमने इस मुद्दे पर सभी नेताओं को पत्र लिखा है. यह मुद्दा संसद में भी उठ रहा है. कल बी इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाने वाली हैं. सरकार और राष्ट्रपति को हर हाल में इस पर चर्चा करनी होगी. सतीश दास ने मंत्री जीवेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
Also Read: Darbhanga News: दरभंगा में Ease my trip टूर एंड ट्रेवल्स का भव्य शुभारंभ
उन्होंने कहा कि जीवेश मिश्रा पर नकली दवा बेचने के कई मामले दर्ज हैं. लेकिन इसके बावजूद उनसे मंत्री पद से इस्तीफा नहीं लिया गया. कोई मांझी या यादव या कोई और जाति का होता तो तुरंत इस्तीफा दिलवा देता, मिश्रा ही हैं जिनके कारण वे बचे हैं।













