Samastipur News : देर रात सरस्वती पूजा के दौरान सिंघिया थाने से महज कुछ ही दूरी पर एक पूजा पंडाल में पूरी रात Orchestra Program चलता रहा और उस कार्यक्रम में मंच पर सम्मानित हो रहे थाने में पदस्थापित एएसआई परशुराम सिंह ने सिंघिया पुलिस की कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी.कैमरा देखकर एएसआई के मंच से तेजी से भागने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो इलाके के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.बताया गया कि शनिवार तक पूजा के दौरान क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए एक ओर जहां शांति समिति की बैठक के साथ-साथ पूजा समिति व डीजे संचालक के साथ बैठक कर नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है.
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
वही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रशासन ने कहा था कि डीजे और आर्केस्ट्रा कार्यक्रमों के साथ रात 10 बजे के बाद बजने वाले लाउडस्पीकर पर कार्रवाई की जाएगी.लेकिन इन सभी कार्यक्रमों पर रोक के बावजूद पूजा पंडाल में ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में थाने के एक एएसआई को मंच पर सम्मानित करना लोगों के बीच चर्चा में स्थानीय पुलिस प्रशासन की विधि व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
जब थाने के एएसआई ने वीडियो बना रहे रिपोर्टर का कैमरा देखा तो वह तेजी से मंच से उतरकर भाग गए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में मंच से भाग रहे एएसआई का चेहरा साफ नजर आ रहा है. इधर, वीडियो बना रहे रिपोर्टर के साथ भी बदसलूकी की गई, जिसकी शिकायत उन्होंने एसपी से भी की है. अब देखने वाली बात यह है कि इस एएसआई पर समस्तीपुर एसपी कब कार्रवाई करते हैं.











