Samastipur News – S I R M U टीचर्स ट्रेनिंग ग्रुप ऑफ कॉलेज (S I R M U Teachers Training Group of Colleges) उत्तर प्रदेश में पढ़ रहे बीएड-डीएलएड(B.Ed-D.El.Ed) के अभ्यर्थियों जो बिहार से है उनका मिलन समारोह सह स्पॉट एडमिशन का आयोजन पूसा स्थित धुरवगमा में किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्था के बिहार रीजनल एडमिसन इंचार्ज पंकज कुमार सिंह ने किया।

add
add

इस कार्यक्रम में लगभग 400 विद्यार्थियों व अभिभावकों ने हिस्सा लिया। जिसमे से लगभग 67 बच्चो ने डीएलएड कोर्स में स्पॉट एडमिसन का लाभ उठाया। वही पूर्व से पढ़ रहे बच्चो का नि:शुल्क पुस्तक वितरण किया गया।रियांनया ग्रुप ऑफ कॉलेज(Colleges) एंड इंस्टीट्यूशन के रीजनल एडमिसन इंचार्ज पंकज कुमार सिंह ने बताया कि मेरे संस्थान में एमबीबीएस, एमबीए, बीएड, एमसीए, एमएड, एलएलबी, डी फार्मा, पीजीडीएम , बीबीए / बीसीए आदि का कोर्स कराया जाता है।

यहां बिहार के विभिन्न जिलों जैसे समस्तीपुर के अलावा रोहतास, सासाराम, देवघर, सहरसा, पूर्णियां, अररिया, फारबिसगंज, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, बेगूसराय, मुंगेर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर के छात्र एवं छात्राएं आते हैं और कोर्स पूर्ण करते हैं। उन्होंने बताया कि मेरा संस्था 13 वर्ष पुरानी है। यहां से बच्चे बी एड / डीएलएड की डिग्री प्राप्त कर होनहार बनकर शिक्षक बन रहे हैं।

Also read : ‘The Sabarmati Report’ फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा !