New Delhi News: डॉ. भीमराव अम्बेडकर महाविद्यालय में हिंदी पत्रकारिता विभाग ने नवागंतुक विद्यार्थियों के लिए “मीडिया में नए अवसर” विषय पर ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विश्वविद्यालय हिन्दी विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुधा सिंह उपस्थित रही जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप पर रिलायंस कॉरपोरेट कम्युनिकेशन के उपाध्यक्ष संजय पाण्डे और वरिष्ठ पत्रकार विवेक प्रकास शामिल हुए। इस मौक़े पर हिंदी सिनेमा पर आधारित न्यूज़लेटर “सिनेमा गैलरी” का विमोचन भी किया गया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सदानंद प्रसाद ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पत्रकारिता विभाग के छात्र लगातार सक्रिय रहते हैं, जो उनके पेशे के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
कार्यक्रम संयोजक प्रो. बिजेंद्र कुमार ने कहा कि आज पत्रकारिता में अपार संभावनाएं हैं और व्यावहारिक परीक्षण आधारित शिक्षा विद्यार्थियों को मीडिया जगत में विशेष अवसर प्रदान करती है।
प्रो सुधा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि अंबेडकर महाविद्यालय हिंदी पत्रकारिता पाठ्यक्रम संचालित करने वाला सबसे पुराना संस्थान है, जहां पिछले तीन दशक से इस विषय का पठन-पाठन हो रहा है। उन्होंने बताया कि अब दिल्ली विश्वविद्यालय में हिंदी पत्रकारिता में MA की शुरुआत भी हो चुकी है, जिसमें हिन्दी पत्रकारिता और हिंदी विशेष के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं।
Also read: Darbhanga News: प्राथमिक विद्यालय में छात्र की असामयिक मौत पर शोकसभा आयोजित
वरिष्ठ मीडिया कर्मी संजय पांडे ने कॉरपोरेट जगत में करियर के लिए कम्युनिकेशन स्किल्स को अहम बताया। उन्होंने कहा कि स्टोरी टेलिंग, स्टोरी लिसनर और प्लैटफ़ॉर्म ये तीनों प्रक्रिया आज सोशल मीडिया के अधीन है। इसलिए विद्यार्थियों को सोशल मीडिया और कृत्रिम मेधा(AI) की समझ विकसित करनी होगी क्योंकि आने वाला समय AI का है।
वरिष्ठ पत्रकार विवेक प्रकास ने कहा कि मीडिया में सफलता के लिए सामाजिक ज़िम्मेदारी नैतिक मूल्य मीडिया एथिक्स और तटस्थता बेहद ज़रूरी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह दी कि वे ख़ुद को केवल एक क्षेत्र तक सीमित न रखें बल्कि सिनेमा कॉर्पोरेट और पब्लिक रिलेशन जैसे क्षेत्रों में भी अवसर तलाशें।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से हुई। अतिथियों का स्वागत पौधा और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. नीरव अडालजा ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।




















