Muzaffarpur News: यह तस्वीर मुजफ्फरपुर नगर निगम की पोल खोलती है, जहां शहरी क्षेत्र में नगर निगम की उदासीनता के कारण शहर के कई वार्डों में पीने का पानी नहीं मिलना आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. नगर निगम के वार्ड 1 व 3 में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. वार्ड 1 में पिछले 25 दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे महिला-पुरुष शनिवार को सड़क पर उतर आये और जमकर प्रदर्शन किया.
वार्ड 1 के लोगों ने पानी की मांग को लेकर लक्ष्मी चौक से पुलिस लाइन जाने वाली मुख्य सड़क को घंटों जाम कर अपना गुस्सा जाहिर किया, वहीं वार्ड नंबर 3 की महिलाओं ने पानी की मांग को लेकर लक्ष्मी चौक से मरीन ड्राइव जाने वाली मुख्य सड़क को बाल्टी और मग के साथ घंटों जाम रखा.
शामिल महिलाओं ने बताया कि पिछले कई दिनों से मोहल्ले के किसी भी नाले में पानी नहीं आ रहा है, जिससे खाना बनाने व अन्य काम में काफी परेशानी हो रही है, घर के छोटे-छोटे बच्चे व बुजुर्ग पानी के लिए तरस रहे हैं.और उन्हें दूसरे इलाकों से पानी पीने को मजबूर होना पड़ता है, वे निगम को टैक्स देते हैं लेकिन फिर भी उन्हें कोई सुविधा नहीं मिलती है, खानापूर्ति के नाम पर हर 3 दिन में पानी का एक टैंकर भेजा जाता है जो केवल दो घरों में ही खत्म हो जाता है और अक्सर पानी के लिए आपस में लड़ाई होती रहती है।
दलित मोहल्ले में करीब 250 घर हैं, इतनी आबादी होने के बावजूद हमें अपने लिए शायद ही कुछ मिल पाता है. आज हमें घर का काम छोड़कर सड़क पर आना पड़ रहा है. जब तक हमें पानी नहीं मिलेगा हम सड़क जाम रखेंगे.वहीं, सड़क जाम की सूचना मिलते ही मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष विजया लक्ष्मी दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और आक्रोशित महिलाओं को शांत कराया और नगर निगम के कनीय अभियंता कुमार गौरव को दोनों वार्डों में पेयजल संकट दूर करने को कहा. थानाध्यक्ष विजया लक्ष्मी की पहल के बाद दोनों सड़कों को जाम से मुक्ति मिल सकी.