Mithilawadi Party : मिथिलावादी पार्टी द्वारा 16 फरवरी से दरभंगा एवं मधुबनी के विभिन्न अधिकांश पंचायतों से पद यात्रा गुजरेगी। यह पद यात्रा का मांग मिथिला विकास बोर्ड हैं। विदित हो कि इससे पूर्व भी पद यात्रा बाद 25 फरवरी 2018 को NH57 जाम किया गया था , जिसमें भयंकर लाठीचार्ज एवं 17 दिनों तक जेल की यातनाएं झेलनी पड़ी थी। मिथिला स्टूडेंट यूनियन’ वर्ष 2018 से लगातार मिथिला विकास बोर्ड की मांग कर रही हैं।
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
इसको लेकर 05 अगस्त दिल्ली , 02 अक्टूबर मिथिला बन्द , 02 दिसम्बर राज मैदान में विशाल रैली समेत प्रत्येक प्रखंड एवं जिला मुख्यालय पर धरना – प्रदर्शन हुआ। जिसके उपरांत सिद्दकी जी ने 2019 लोकसभा में हमसबों के आंदोलन उपरांत मेनिफेस्टो में यह मांग दर्ज करायी थी एवं सांसद गोपाल जी ठाकुर ने भी जीतने बाद इस मांग को उठाने की बात कहीं थी । लेकिन सरकार की सौतेला व्यवहार के कारण आज भी यह मांग जनता के बीच नहीं हैं।
एकबार पुनः मिथिलावादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अविनाश भारद्वाज जी के नेतृत्व में पदयात्रा का आयोजन 16 फरवरी से कियय जा रहा हैं। जिसको लेकर तैयारी आरम्भ कर दी गई हैं।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
वहीं विद्या भूषण राय ने बताया कि मिथिला विकास बोर्ड की माँग को लेकर मिथिलावादी पार्टी के द्वारा आगामी 16 फरवरी से पदयात्रा का आरंभ कुशेश्वरस्थान महादेव मंदिर से शुरू होने जा रहा है।
16 फरवरी – कुशेश्वरस्थान पूर्वी , 17 कुशेश्वरस्थान , 18 बिरौल ,19 गौरबौराम , 20 किरतपुर ,21 घनश्यामपुर,22 ताराडीह, 23 अलीनगर , 24 मनिगाछी , 25 बेनीपुर , 26 बहेरी ,27 हायाघाट , 28 हनुमाननगर , 1 मार्च – बहादुरपुर , 2 दरभंगा सदर , 3 केवटी , 4 सिंहवारा , 5 जाले , बिस्फी 5 मार्च , बेनीपट्टी 6 मार्च , माधवापुर 7 मार्च , हारलाखी 7 मार्च , बासोपट्टी 7 मार्च
, कलुआही 8 मार्च , खजौली 8 मार्च , जयनगर 9 मार्च , लदनिया 9 मार्च , बाबूबरही 9 मार्च , लौकहा 10 मार्च , लोकही 10 मार्च, फुलपरास 10 मार्च , घोघरडीहा 11मार्च, मधेपुर 11 मार्च, लखनौर 11मार्च , झंझारपुर 12 मार्च , आंध्राठाढी 12 मार्च , राजनगर 13 मार्च , पंडोल 13 मार्च , मधुबनी शहर में 14 मार्च प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ यात्रा की समाप्ति।
बीच में पर्व त्यौहार के दिन छुट्टी कर यात्रा का प्लानिंग उस हिसाब से होगा। यात्रा में पैदल, बाइक और गाड़ी तीनों माध्यम का उपयोग होगा।