Garhwa News : गढ़वा भवनाथपुर टाउनशिप (Bhavnathpur Township) में 1 मई को जब पूरा देश मजदूर दिवस मना रहा था, तब आईएमडी सेल भवनाथपुर टाउनशिप में एक मजदूर धीरज कुमार सहनी, 21 वर्ष, पिता रामप्रवेश सहनी, ग्राम दरवा थाना ताजपुर जिला समस्तीपुर बिहार निवासी की जान चली गयी. ऊंचाई पर काम कर रहे इस मजदूर के लिए सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे और वह सीधे नीचे गिर गया. वह मौके पर मर गया।
यह घटना महज एक ‘दुर्घटना’ नहीं, बल्कि मजदूरों की जिंदगी की हकीकत का बेरहम आईना है. जिस दिन श्रमिकों के अधिकार और सुरक्षा की बात की जाती है उसी दिन एक श्रमिक की जान चली जाना प्रशासन और ठेकेदार की घोर लापरवाही को उजागर करता है। प्रशासन, ठेकेदारों और सुरक्षा अधिकारियों-सभी की जिम्मेदारी थी कि वे साइट पर काम करने वाले सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। लेकिन दुख की बात है कि वहां न हेलमेट था, न सेफ्टी बेल्ट और न ही कोई निगरानी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस स्थल पर सुरक्षा को लेकर पहले भी कई बार शिकायत की गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मजदूर की मौत के बाद संबंधित अधिकारियों ने एक बार फिर वही पुराना रटा-रटाया बयान दिया है कि ‘जांच कराई जाएगी.’मजदूर की मौत ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हमारे समाज में मेहनतकश लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है. सवाल यह है कि आखिर कब तक सिस्टम की लापरवाही की कीमत मजदूर अपनी जान देकर चुकाते रहेंगे?
Also Read : भारत सरकार ने बैन किया पाकिस्तानी कलाकारों का एकाउंट, जानिए क्या है पूरी खबर