Samastipur News : वारिसनगर विधानसभा क्षेत्र के मथुरापुर निवासी सामाजिक कार्यकर्ता जमशेद आदिल सोनू ने रमजान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह पवित्र महीना ईश्वर के करीब आने और अपनी आत्मा को शुद्ध करने का सबसे अच्छा मौका है।उन्होंने कहा कि इस दौरान हर मुसलमान को नमाज अदा करनी चाहिए, कुरान शरीफ की तिलावत करनी चाहिए, गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए और अपने जीवन को नेक रास्ते पर चलाने की कोशिश करनी चाहिए.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
सामाजिक कार्यकर्ता जमशेद आदिल ने सभी रोजेदारों से सच्चे मन से इबादत करने, झूठ, क्रोध व बुरी आदतों से दूर रहने तथा सद्भावना, भाईचारा व प्रेम को बढ़ावा देने की अपील की. उन्होंने कहा कि रमजान सिर्फ रोजा रखने और भूखे-प्यासे रहने का महीना नहीं है, बल्कि सब्र, तकबा और मानवता की सेवा का महीना है. उन्होंने विशेष रूप से युवाओं को रमज़ान की सच्ची भावना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
उन्होंने कहा कि युवा हमारे समुदाय और देश का भविष्य हैं। अगर हम उन्हें रमज़ान के संदेश और नेक इरादों से जोड़ेंगे तो वे बेहतर इंसान बनेंगे और समाज में शांति, न्याय और प्रेम फैलाने का काम करेंगे।अंत में जमशेद आदिल ने सभी से अपील की है कि रमजान के इस पवित्र महीने में रोजा, तराबीह, जकात और सदका अदा करें और गरीब व बेसहारा लोगों की मदद करें, ताकि रमजान का असली मकसद पूरा हो सके. उन्होंने कहा कि रमजान सिर्फ इबादत का महीना नहीं बल्कि इंसानियत और अच्छाई का पैगाम है.