International News: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देश की आर्थिक स्थिति पर एक बड़ा और सच्चा बयान दिया है ।उन्होंने कहा है कि अब वक़्त आ गया है कि पाकिस्तान “भीख का कटोरा “लेकर दुनिया के सामने न आ जाए ,बल्कि अपने संसाधनों का सही इस्तेमाल करें और ख़ुद पर निर्भर होना सीखें ।
इस दौरान प्रधानमंत्री शरीफ़ ने कहा कि “दुनिया अब हम से यह उम्मीद नहीं करती कि हम मदद के लिए उनके सामने हाथ फैलाए ।”हमें अपने देश के संसाधनों का बेहतर उपयोग करना होगा और उन्हें विकास के कामों में लगाना होगा ।
उन्होंने यह भी माना है कि देश की मौजूदा स्थिति अच्छी नहीं है ,और इस सच्चाई को छुपाया नहीं जा सकता ।शाहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि अगर पाकिस्तान को आगे बढ़ाना है ,तो हमें आत्मनिर्भर बनना होगा और मेहनत के रास्ते पर चलना होगा ।
प्रधानमंत्री ने सरकार और जनता से मिलकर काम करने की अपील की ।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में प्राकृतिक संसाधन और युवा शक्ति की कोई कमी नहीं है ,लेकिन ज़रूरत है सही दिशा में काम करने की। उन्होंने अपनी जनता से यह भी कहा कि ,सिर्फ़ सरकार के प्रयास काफ़ी नहीं होंगे ,जब तक जनता भी साथ नहीं देगी । अपने देश की भलाई और तरक़्क़ी के लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना होगा ।तभी हम आगे बढ़ सकते हैं ,और अपने देश का विकास कर सकते हैं।
अभी के हालात में पाकिस्तान इस वक़्त गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है ,बढ़ती महँगाई घटते विदेशी मुद्रा भंडार और अंतरराष्ट्रीय कर्ज़ की वजह से देश पर दबाव बढ़ता जा रहा है ।ऐसे में प्रधानमंत्री का यह बयान यह दिखाता है कि सरकार अब आत्मनिर्भरता की ओर क़दम बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यह बयान पाकिस्तान की जनता और दुनिया के लिए एक साफ़ संदेश है की अब देश को किसी के सहारे की नहीं ,बल्कि मेहनत और योजना के ज़रिए आगे बढ़ना होगा।