Madhubani News : मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में गुरुवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मो. मेराज आलम, जबकि प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरीश चंद्र एवं क्षेत्र पदाधिकारी विजय प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, पंचायत समिति सदस्य एवं जन प्रतिनिधि उपस्थित थे. बैठक में जल-जीवन-हरियाली योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन एवं सड़क मरम्मत कार्य की समीक्षा की गयी. जन प्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं और समाधान की मांग की. बीडीओ गिरीश चंद्र ने कहा कि लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है तथा पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निगरानी समिति का गठन किया जायेगा.
[ruby_related heading=”Also Read” total=5 layout=1]
प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा पर विशेष जोर बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा के क्रियान्वयन को लेकर गहन चर्चा हुई. जन प्रतिनिधियों ने इन योजनाओं में आ रही समस्याओं को उठाया और इनके शीघ्र समाधान की मांग की. अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी बैठक के दौरान बाल विकास परियोजना विभाग (सीडीपीओ), पशुपालन विभाग, बिजली विभाग के कनीय अभियंता, खाद्य आपूर्ति विभाग के मार्केटिंग अधिकारी और शिक्षा विभाग के बीईओ की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई गई।
[ruby_related heading=”More Read” total=”4″ layout=”1″]
जन प्रतिनिधियों ने कहा कि विकास कार्यों को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के लिए सभी विभागों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। बैठक में सभी पंचायतों के जन प्रतिनिधि समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
सुमित कुमार राउत