Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के बरियारपुर थाना क्षेत्र में शराब तस्करी के मामले में एक जनप्रतिनिधि को गिरफ्तार किया गया है. बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर भसौन के पंचायत समिति के पति दीपक सिंह के घर से अवैध शराब पकड़ी गयी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह शराब के धंधे में शामिल है.
दरअसल, बरियारपुर थाना प्रभारी चांदनी कुमारी सांवरिया ने बताया कि सूचना मिली थी कि रामपुर भसौन की पंचायत समिति के पति दीपक सिंह अपने बेटे के साथ शराब का कारोबार करते हैं. इसको लेकर जब छापेमारी की गई तो घर से अवैध शराब बरामद हुई.
उसका पहले से ही आपराधिक इतिहास है, उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट और एससी-एसटी के तहत भी मामला दर्ज है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Also Read: Trump Tariff on India: भारत पर टैरिफ से रूस की कमाई पर क्या होगा असर?