BPSC Exam News Today: सुपौल के सिमराही में BPSC Exam रद्द करने की मांग को लेकर सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर पप्पू समर्थक के द्वारा NH57 सिमराही को बंद और चक्काजाम किया गया । नंदकुमार चौधरी के अध्यक्षता में सिमराही में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जामकर नारेबाजी किया और सरकार पर हमला बोला।
नंदकुमार चौधरी ने कहा कि सरकार छात्र नौजवानों के साथ खिलवाड़ करती है । वही पप्पू समर्थक सुभाष कुमार यादव ने कहा कि 70वीं बीपीएससी की परीक्षा पुनः होनी चाहिए क्योंकि बीपीएससी परीक्षा में जम कर धांधली हुई हैं। यदि परीक्षा रद्द नहीं हुई तो पप्पू समर्थक बीपीएससी सवाल पर चुप नहीं बैठेंगे।
Also Read : पूर्व रेल मंत्री स्व Lalit Narayan Mishra की मनाई गई 50वीं पुण्य तिथि
एमएसयू ने UG First Semester Exam फॉर्म की तिथि बढ़ाने की मांग
[…] […]