Khan Sir Arrested in Patna : BPSC में नॉर्मलाइजेशन नहीं रखने की मांग को लेकर स्टूडेंट शुक्रवार को राजधानी पटना में दिनभर हुआ बवाल उनके बाद शुक्रवार की शाम पटना पुलिस ने पटना वाले खान सर और छात्र नेता दिलीप को हिरासत में ले लिया। बता दें कि BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के बाद खान सर (Khan Sir) भी शुक्रवार उनके प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
वही खान सर ने कहा कि इस संघर्ष में किसी भी असामाजिक तत्व और माफिया को घुसने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने इस दौरान छात्रों से आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग क्लास स्टूडेंट हैं या नहीं? क्या आप लोग ऐसे किसी को घुसने देंगे? खान सर ने कहा कि माफिया लोग कान खोलकर सुन ले कि आपको जहां भी जाना है जाएं, हम लोग यहां से नहीं लौटेंगे।
नॉर्मलाइजेशन क्या है ? | What is Normalization?
पटना के एक शिक्षक ने नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे को समझाते हुए बताया कि जब परीक्षा में अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होती है, तो इसे दो पालियों या कई दिनों में आयोजित किया जाता है. हर पाली के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र तैयार किए जाते हैं. यह कई सेट में होता है. अगर पहली परीक्षा में कैंडिडेट्स के एवरेज नंबर कम आए या अटैम्प भी कम रहा, तो ऐसे पेपर को टफ पेपर माना जाता है. इसमें परीक्षार्थियों का औसत नंबर कम हो जाता है. इसी तरह, दूसरी पाली में कैंडिडेट्स के एवरेज नंबर ज्यादा आए या अटैम्प ज्यादा रहा, तो ऐसे पेपर को आसान पेपर माना जाता है. जब ओवरऑल रिजल्ट तैयार होता है, तो यह परीक्षार्थियों के औसत अंकों के आधार पर होता है, जिसे नॉर्मलाइजेशन कहा जाता है।
नॉर्मलाइजेशन को लेकर क्यों हो रहा है विवाद ? | Why is there a controversy regarding normalization?
उन्होंने मिथिला टॉप के पत्रकार हेमंत कुमार को आगे बताया कि अब अभ्यर्थियों में यह चिंता है कि जिनके लिए आसान पेपर रहेगा, उनके अंक अधिक हो सकते हैं, जबकि टफ पेपर वालों का अंक कम रहेगा. इससे फाइनल रिजल्ट में आसान पेपर वालों के ज्यादा सेलेक्ट होने की संभावना बढ़ जाती है, जो बाकी अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा. इसीलिए अभ्यर्थी नॉर्मलाइजेशन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं | अभी तक BPSC की तरफ से लिखित रूप से इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा गया है. स्टूडेंट लिखित रूप से नोटिस के माध्यम से BPSC के आयोग से स्थिति स्पष्ट करने की गुहार लगा रहे हैं.
Also Read : सड़कों पर उतरे BPSC Students, मिला Pappu Yadav का समर्थन